बिहार

bihar

By

Published : Sep 3, 2020, 1:22 PM IST

ETV Bharat / state

कैमूर के डीएम हुए कोरोना पॉजिटिव, रहेंगे होम क्वारंटाइन

जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी समेत 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी 10 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे.

district magistrate report found corona positive
जिलाधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कैमूर: जिले में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गले में खराश की शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

डीएम कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करी लें. वहीं जिलाधिकारी 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. कुछ दिनों के लिए कार्य प्रभार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास होगा.

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संभालेंगे कार्य
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जिलाधिकारी के ऑफिस का कार्य देखेंगे. एक ओर बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर हैं. इवीएम से लेकर बूथ तक तैयारियां चल रहीं है. उसी दौरान जिलाधिकारी का कोरोना से संक्रमित होना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details