बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: दवा के ओवरडोज से दो माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

शकूराबाद थाना क्षेत्र के बैदौली बीघा गांव में बीती रात एक दो माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई.

By

Published : May 21, 2020, 11:43 PM IST

jehanabad
jehanabad

जहानाबाद: जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के बैदौली बीघा गांव में बीती रात एक दो माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नर्स ने बच्चे को दवा का ओवरडोज दिया. जिसके कारण कारण बच्चे की मौत हुई है.

घटना के बारे में मृत बच्चे की मां ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा के बुलावे पर टीकाकरण के लिए बच्चे को ले गए थे. जन्म के बाद बच्चे का कोई भी टीकाकरण नहीं हुआ था. एएनएम ने बीसीजी का टीका सहित चार सुई और दो ड्रॉप दिया था. एएनएम ने एक दवा और 2 घंटे बाद देने के लिए कहा था.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बच्चे की मां ने बताया कि रात 10 बजे दूध पिलाने के लिए जब बच्चे को उठाने की कोशिश की तो वह नही उठ पाया. वहीं इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस परिजनों के घर पर भी नहीं गई. वहीं परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details