बिहार

bihar

जहानाबादः हड़ताली शिक्षकों ने DM ऑफिस का किया घेराव, कहा- कार्रवाई से नहीं डरते

By

Published : Mar 5, 2020, 7:09 PM IST

शिक्षकों का कहना है कि सरकार के धमकियों से डरने वाले नहीं है. जब तक सरकार उनकी मांग को पूरी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मांग पूरी होने के बाद ही वो लोग काम पर वापस लौटेंगे.

जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन
जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन

जहानाबादः17 फरवरी से पूरे बिहार के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. शिक्षकों का आक्रोश अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या मेंं शिक्षकों ने शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला. शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शिक्षकों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रही.

18 दिनों से शिक्षक लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं, आज बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जहानाबाद में निकाला. यह प्रदर्शन बीआरसी से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा. जहां, डीएम ऑफिस का घेराव किया. सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी हुई. वहीं, शिक्षक संघ की तरफ से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षकों ने कहा कि डीएम से उनकी परेशानियों को सीएम, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री को अवगत कराने का अनुरोध किया.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःहड़ताली शिक्षकों ने किया DM ऑफिस का घेराव, कहा- गोली मार दो लेकिन हमारी मांगें पूरी करो

शिक्षक नेताओं का कहना है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि, मैट्रिक के मूल्यांकन का कार्य शुरु हो रहा है. इस दौरान शिक्षक विरोध के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी ताकत दिखा रहे हैं. हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि सरकार की किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. शिक्षकों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार के किसी भी कार्रवाई का कोई परवाह नहीं है. शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि मांग पूरी होने के बाद ही वो लोग काम पर वापस लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details