बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकास को लेकर इस पंचायत ने हासिल किया देश में पहला स्थान, राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

धरनई पंचायत के विकास कार्यो को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव को तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया है. अजय सिंह यादव को यह पुरस्कार नई दिल्ली में दिया गया.

जहानाबाद

By

Published : Nov 6, 2019, 11:42 AM IST

जहानाबाद: जिले के एक पंचायत को बेहतर काम को लेकर केंद्र सरकार ने सम्मानित किया है. इस पंचायत को देश में पहला स्थान मिला है. केंद्र सरकार के पंचायती राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है.

जिले के प्रखंड के धरनई पंचायत की पूरे देश में चर्चा हो रही है. यहां हुए विकास कार्यो की जमकर तारीफ हो रही है. इस पंचायत के विकास कार्यो को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव को तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया है. अजय सिंह यादव को ये पुरस्कार नई दिल्ली में दिया गया. दिल्ली से लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.

प्रशस्ति पत्र

तीन बार मिल चुका है पुरस्कार
इस अवसर पर अजय सिंह यादव ने कहा कि जनता के सहयोग से दो बार से इस पंचायत के मुखिया बने. मेरा उद्देश्य ही विकास कार्यो को ईमानदारी पूर्वक करने का रहा है. इस पंचायत में प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया गया है. इस वजह से ही सरकार ने तीन बार पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.

मुखिया अजय सिंह यादव का बयान

पूरे गांव में लगा है सोलर लाइट
बता दें कि धरनई पंचायत गांव कभी इस पूरे क्षेत्र में अपराध के लिए जाना जाता था. लेकिन आज इस पंचायत ने अपना रूप बदला है. इसे अब विकास के लिए जाना जा रहा है. पूरे गांव में सोलर लाइट लगा हुआ है. सभी जगह पक्की सड़क के साथ पक्की भवन में आंगनबाड़ी केंद्र है. बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details