जहानाबाद: ईद के मौके पर खरीदारों से गुलजार रहने वाला बाजार कोरोना बंदी के कारण वीरान पड़ा है. जिले का मुख्य बाजार रमजान के अंतिम दिनों में जहां ईद की खरीदारी करने वालों से पटा रहता था, वहां आजकल सन्नाटा पसरा है. लॉकडाउन की वजह से बाजारों में सभी दुकानें बंद हैं. जिसकी वजह से व्यवसायी परेशान हैं.
बाजारों से खरीदार गायब, दुकानदार भी परेशान
ईद का पर्व नजदीक है. लेकिन, कोरोना की वजह से लोग खरीदारी इस बार नहीं कर पा रहे हैं. देशभर में लॉकडाउन जारी है. जिसकी वजह से लोगों को खरीदारी करने में काफी मुश्किल हो रही है. सेवई की दुकानें, कपड़े की दुकानें, जूते- चप्पल की दुकानें, टेलर सभी बंद हैं. जिसकी वजह से खरीदार भी बाजारों में कम निकल रहे हैं. इस वजह से दुकानदार भी खासे परेशान हैं. ईद के मौके पर इनकी अच्छी कमाई होती थी, जो इस कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पा रही है.