बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बच्चों ने किया हवन

जहानाबाद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बच्चों ने हवन किया. बच्चों ने बताया कि पूजा से वातावरण शुद्ध होने के साथ बीमारियों का भी अंत होता है.

By

Published : Mar 19, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:21 PM IST

Children did hawan for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर बच्चों ने किया हवन

जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. वहीं, जिले में बीमारी से निपटने के लिए पूजा-पाठ का सहारा लिया जा रहा है. गुरुवार को इस बीमारी से निपटने के लिए कोट एरिया स्थित एक निजी विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों की ओर से हवन-पूजा का आयोजन किया गया.

कई लोगों की हुई मौत
बता दें चीन से शुरू हुई ये बीमारी पूरे देश में फैल चुकी है. वहीं, कई देशों में बीमारी से मौतें भी हो चुकी है. जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है. इससे निपटने के लिए एक निजी विद्यालय में बच्चों ने पूजा-पाठ का सहारा लिया. इस दौरान बच्चों ने बताया कि पूजा से वातावरण शुद्ध होने के साथ बीमारियों का भी अंत होता है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बगहा में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, एक सऊदी अरब तो दूसरा कुवैत से लौटा था भारत

बीमारियों का होता है नाश
विद्यालय की संचालक ने बताया कि लोगों की आस्था है कि हवन से उठने वाले धुएं से हजारों बीमारियों का नाश होता है. इसी विश्वास के साथ गुरुवार को विद्यालय के बच्चों ने पूजा का आयोजन किया. ताकि इस बीमारी कोरोना से हम सबको निजात मिल सके.

हवन करते बच्चे
Last Updated : Mar 19, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details