जमुई: बिहार के जमुई में ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया (Villagers Accused Police in Jamui) है. गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव (Naxali Anil Yadav) को साजिश के तहत फंसाने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सली की पत्नी रूकम देवी का कहना है कि मेरे पति निर्दोष हैं, उनको नक्सली के नाम पर गिरफ्तार किया गया है. रूकम देवी के साथ सैंकड़ों ग्रामीण महिलाएं समाहरणालय स्थित जमुई एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवेदन दिया. ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
नक्सली की पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में गिरफ्तार अनिल यादव की पत्नी रूकम देवी ने कहा है कि बीते 8 मार्च को एसएसबी, पुलिस पार्टी हमारे घर पहुंची.
'महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ धक्का-मुक्की की गई. घर में रखा बक्सा, आलमीरा आदि तोड़ दिया. गलत तरीके से मेरे पति अनिल यादव को फंसाया जा रहा है. जिस कांड़ में उनहें अभियुक्त बनाया जा रहा है उसमें वो शामिल ही नहीं हैं. जिस दिन की घटना है उस दिन ये थे ही नहीं. मेरे पति खेती करते हैं.'- रूकम देवी, पीड़ित महिला