बिहार

bihar

जमुई: बारिश के कारण 250 एकड़ में लगी सब्जी की फसल बर्बाद, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

By

Published : May 3, 2020, 7:19 PM IST

शनिवार की सुबह हुए बारिश ने खेत में लगे इन हरी सब्जियों को खासा नुकसान पहुंचाया, जिससे खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जियां सड़ रही हैं.

jamui
jamui

जमुई: कोरोना के कहर के बीच बारिश किसानों के लिए किसी बड़ी आपदा से कम नहीं है. बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खासकर वैसे किसान जो पारंपरिक खेती से हटकर सब्जी की खेती करते हैं, उन्हें ज्यादा नुकसान हुआ है. सदर प्रखंड के नीम नवादा गांव में बारिश के कारण 250 एकड़ में लगी सब्जी की खेती को खासा नुकसान पहुंचा है.

बेमौसम बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. किसान बारिश के बाद अपनी फसलों को देखकर हताश हैं. सदर प्रखंड का नीम नवादा गांव सब्जी उत्पादन और उसे दूसरे जिलों तक भेजने के लिये जाना जाता है. इस गांव के सैकड़ों किसानों ने 250 एकड़ में करेला, कद्दू, टमाटर, खीरा, नेनुआ की खेती की है. शनिवार की सुबह हुए बारिश ने खेत में लगे इन हरी सब्जियों को खासा नुकसान पहुंचाया, जिससे खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जियां सड़ रही हैं.

किसान

सीएम से मदद की गुहार
वहीं लॉकडाउन के कारण इन किसानों को सब्जी के खरीदार भी नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण किसान उसे बाजारों में नहीं भेज पा रहे. नतीजतन कई किसानों ने सड़े हुए सब्जियों को खेतों में ही फेंकना शुरू कर दिया है. नीम नवादा गांव में किसान वासुदेव महतो, सहदेव महतो सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि पूरे गांव के सैकड़ों लोग 250 एकड़ में सब्जी की खेती करते हैं. बारिश के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है. सभी किसान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details