बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जुमई: झारखंड बॉर्डर पर सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 2 AK 47 बरामद

इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बिहार सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है क्योंकि जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. वहां से बिहार की सीमा महज दो किमी की दूरी पर है.

By

Published : Apr 15, 2019, 12:10 PM IST

मुठभेड़ के बाद की तस्वीर

जमुई: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव ने सियासती पारा बढ़ा दिया है. तो वहीं बिहार-झारखंड की सीमा पर नक्सलियों को खत्म करने की कवायद जारी है. ताजा मामला झारखंड सीमा के भेलवाघाटी का है जहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं एक जवान के मारे जाने की खबर है.

पूरा घटनाक्रम

बता दें कि भेलावाघाटी इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर जिले के एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गिरिडीह की ओर से पुलिस और सीआरपीएफ का अभियान सीमावर्ती इलाके में चल रहा था. इसी दौरान नक्सली सिधो कोड़ा के दस्ते ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए नक्सलियों के पास से दो एके 47 रायफल, एक पिस्टल, चार पाइप बम बरामद किये गये है.

घायल जवान को अस्पताल पहुंचाते साथी जवान

बिहार बॉर्डर पर अलर्ट

वहीं बिहार के जमुई एसपी के अनुसार मुठभेड़ में जमुई पुलिस शामिल नहीं थी, लेकिन बॉर्डर इलाका होने के कारण सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं घायल जवानों के इलाज के लिए मेडिकल टीम जंगल में पहुंच गई है.

सर्च अभियान जारी

पुलिस के अनुसार अभी भी इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, एसपी, सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट, एएसपी इलाके में डटे हुये हैं. वहीं बिहार सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है क्योंकि जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. वहां से बिहार की सीमा महज दो किमी की दूरी पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details