जमुई:अनुमंडल कार्यालय गेट को घेरकर सैकड़ों सफाईकर्मी धरने पर बैठे गये. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत ने बताया कि एक माह पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया था लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया,
सफाईकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
मांगों के ना माने जाने पर मजबूरन पिछले पांच दिन से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. फिर भी किसी ने सुध नहीं ली है. इसलिए शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल यह लोग चले गये हैं.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: कूड़ा वाहनों को नहीं मिला डीजल, सफाई व्यवस्था ध्वस्त
सफाईकर्मियों की प्रमुख मांगें
- सभी सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक दिन 400 रूपया के दर से वेतन भुगतान किया जाये.
- सभी सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ कटौती का आज तक विवरण नहीं दिया गया है.
- सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण दिया जाये.
- सभी सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाये
क्या कह रहे सफाईकर्मी
मौके पर बात करते हुऐ सफाईकर्मियों ने कहा एक तो ठेकेदार काम करवाकर भाग जाते है. समय पर मजदूरी नहीं मिलती. दूसरे नगर परिषद कार्यालय के बड़ा बाबू त्रिपुरारी ठाकुर बकाया वेतन भुगतान कराने के नाम पर रिश्वत मांगते हैं.