बिहार

bihar

जमुई: ग्रामीण चिकित्सक संघ ने की बैठक, JDU को समर्थन देने का लिया फैसला

By

Published : Oct 18, 2020, 7:39 PM IST

जमुई में ग्रामीण चिकित्सक संघ ने बैठक की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों के बेहतर भविष्य के लिये कई कार्य किये हैं.

jamui
ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक

जमुई (झाझा):बिहार ग्रामीण चिकित्सक संघ ने बोसबगान में बैठक आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. सदाम अंसारी ने की. इस दौरान जदयू चुनावी प्रभारी राजेन्द्र रावत भी उपस्थित हुए.

चिकित्सकों को मान-सम्मान
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की सरकार नीतीश कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों के बेहतर भविष्य के लिये कई कार्य किये हैं. जिनके कारण आज लोग ग्रामीण चिकित्सकों को मान-सम्मान दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने 15 हजार ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने का काम किया है. जिससे हम लोगों का भविष्य उज्ज्वल दिशा में बढ़ रहा है.

दामोदर रावत को दें समर्थन
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनाकर राज्य को विकसित करने में हम लोगों को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी. प्रखंड स्तर पर गठित संघ के सभी सदस्य अपना समर्थन जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को देते हुये नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details