बिहार

bihar

जमुईः कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Dec 7, 2020, 10:16 PM IST

जुलूस में शामिल नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध में काम रह रही है. कृषि बिल से किसानों को बहुत नुकसान होने वाला है. इस लिए देश भर में किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है.

jamui
jamui

जमुईः जिले में कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन के घटक दल के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस अलीगंज बाजार से शुरू होकर डाकघर तक गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कृषि बिल में सोशोधन की मांग की गई.

'किसान विरोधी है सरकार'
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के जिला महासचिव राजेश पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध में काम रह रही है. कृषि बिल से किसानों को बहुत नुकसान होने वाला है. इस लिए देश भर में किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है.

मंगलवार को देशव्यापी बंद
वहीं, राजद नेता डॉ सुपेंद्र यादव ने कहा कि जबतक सरकार इस बिल में संशोधन नहीं करेंगी, यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को देशव्यापी बंद बुलाया गया है. बिहार में महागठबंधन सड़क पर उतरकर इसे सफल बनाएगा. सरकार को झुकना पड़ेगा, नहीं तो और धारदार आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details