बिहार

bihar

By

Published : May 21, 2020, 11:21 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:17 PM IST

ETV Bharat / state

जमुई: क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए 50 प्रवासी मजदूर, खोजबीन शुरू

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था से नाराज प्रवासी मजदूर भागने लगे है. इससे स्थानीय लोग काफी चिंतित है. वहीं, मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर फरार मजदूरों को खोजबीन शुरू कर दी है.

जमुई
जमुई

जमुई:जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था सामने आ रही है. जिले के खैरा प्रखंड के गरही हाई स्कूल में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने और पीने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से 50 मजदूर फरार हो गए. इससे आस-पास के लोग काफी परेशान हैं.

बताया जा रहा है कि 13 मई को खैरा प्रखंड क्षेत्र के 60 प्रवासी मजदूरों को तेलांगाना, केरल, बैंगलोर और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लाया गया था. इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यहां 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया. लेकिन सेंटर पर समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाराज मजदूर गुरुवार की सुबह फरार हो गए.

कुव्यवस्था के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने लगे हैं मजदूर

फरार मजदूरों को वापस लाने की कवायद शुरू
बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूरों के फरार होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. खैरा प्रखंड के सीओ शिव कुमार शर्मा ने तुरंत फोन कर उस पंचायत के मुखिया से संपर्क किया और फरार हुए प्रवासी मजदूरों वापस लाने की कवायद शुरू की गई.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन है लापरवाह

क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूरों के भाग जाने से चिंतित स्थानीय विजय कुमार और मो. सानू सहित कई लोगों ने बताया कि जिस तरह से प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर अपने घर जा रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि अबतक जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हो चुकी है. इसके बावजूद जिला प्रशासन लापरवाही बरत रहा है.

Last Updated : May 22, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details