बिहार

bihar

राजद नेता राम इकबाल यादव हत्याकांड का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार, कारतूस व खून लगा कपड़ा बरामद

By

Published : May 17, 2022, 8:00 PM IST

गोपालगंज में आरजेडी नेता राम इकबाल यादव (RJD leader Ram Iqbal Yadav) की हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक का परिचित ही हत्यारा निकला. खून से सने कपड़े और फोन रिकोर्डिंग के आधार पर मामले का खुलासा किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Gopalganj RJD Leader Murder Case
Gopalganj RJD Leader Murder Case

गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट में हुए राजद नेता हत्याकांड (Gopalganj RJD Leader Murder Case) का पुलिस ने खुलासाकरते हुए मुख्य अभियुक्त अंकित यादव को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी के पास से कारतूस और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बक्सर में बेलगाम हुए अपराधी, बीच सड़क पर शिक्षक को मारी गोली


राजद नेता हत्याकाण्ड का खुलासा:दरअसल राजद नेता राम एकबाल यादव हत्याकाण्ड का उद्भेदन करते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार (Hathua SDPO Naresh Kumar) ने बताया कि 12 मई की देर रात राम एकबाल यादव अपने गांव के प्रकाश यादव उर्फ अंकित यादव के साथ बदरजीमी से बारात में शामिल होने के बाद मोटर साइकिल से घर आ रहे थे. इसी दौरान राम एकबाल यादव की उनके घर के पास रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी: हत्याकांड को लेकर मीरगंज थाना काण्ड स०- 168/22 धारा 302 120 ( बी ) / 34 भादवि तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. काण्ड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा SIT का गठन किया गया. FSL टीम को अनुसंधान में सहयोग के लिए बुलाया गया. FSL टीम के द्वारा घटनास्थल से जब्त साक्ष्य से मामले का खुलासा हुआ. प्रकाश यादव उर्फ अंकित यादव के मोबाइल फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग, पहने हुए कपड़ों में पाये गये खून के निशान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर यह मामला सामने आ सका कि प्रकाश यादव उर्फ अंकित यादव ने राजद नेता की हत्या की थी.

दुश्मनों को फंसाने की लिए परिचित ने की हत्या:बताया जाता है कि अंकित ने अपने पूर्व के दुश्मनी के कारण अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपने दुश्मनों को फंसाने के नियत से राम एकबाल यादव की हत्या करवा दी थी. प्रकाश यादव उर्फ अंकित यादव को तत्काल गिरफ्तार किया गया और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2 जिन्दा गोली, तीन गोली का खोखा, प्रकाश यादव उर्फ अंकित यादव का पहना हुआ कपड़ा, जिस पर खून का निशान पाया गया है, उसे बरामद किया है.

"एसआईटी की टीम द्वारा कांड का अनुसंधान किया गया. प्रकाश यादव की फोन रिकार्डिंग, कपड़ों पर खून के निशान से पता चला कि पूर्व दुश्मनी के कारण, गांव के दुश्मनों को फंसाने की नियत से राम एकबाल की हत्या कर दी गई. अंकित यादव उर्फ प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर दिया गया है."- नरेश कुमार, एसडीपीओ हथुआ

ये भी पढ़ें-नोएडा में सिवान के युवक की हत्‍या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details