बिहार

bihar

गोपालगंज: NRC और CAA के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 14, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 2:13 PM IST

राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार बेरोजगारी और किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार यह कानून ला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोची-समझी साजिश है. इस तरह का कानून लाकर देश को गुमराह किया जा रहा है. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा.

gopalganj
RJD कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

गोपालगंज: जिले के प्रखंड मुख्यालय में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

'काले कानून का हम सब विरोध करते हैं'
धरना की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहीम ने की. जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडे ने किया. राजद नेता कंचन प्रसाद ने कहा कि सरकार के इस काले कानून का हम सब विरोध करते हैं. यह काला कानून देश विरोधी और संविधान विरोधी कानून है. संविधान के मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसलिए जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक राजद का आंदोलन चलता रहेगा.

RJD कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

'सरकार की यह सोची-समझी साजिश है'
राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार बेरोजगारी और किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सरकार यह कानून ला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोची-समझी साजिश है. इस तरह का कानून लाकर देश को गुमराह किया जा रहा है. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details