बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूसी में छिपाकर लाया जा रहा था 30 लाख का शराब, 500 कार्टन जब्त

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की खेप लगातार पकड़ी जा रही है. गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं को दबोच रही है. इस बार टीम ने तीस लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:45 AM IST

गोपालंज में उत्पाद विभाग ने बरामद की शराब

गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन अवैध शराब के बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गोपलगंज जिले के बल्थरी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर करीब 5 सौ कार्टन अंग्रेजी शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

अररिया में करनी थी सप्लाई
उत्पाद विभाग को शराब तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. शराब की खेप पंजाब से गोपालगंज के रास्ते अररिया जा रही है. विभाग की टीम ने चेक पोस्ट पर पंजाब नम्बर के ट्रक पर लदे भूसी की बोरी की जांच की. इस क्रम में 5 सौ कार्टून शराब बरामद हुआ.

गोपालंज में शराब 30 लाख का शराब बरामद

पूछताछ के बाद ड्राइवर को भेजा जेल
ट्रक को जप्त करने के साथ ही मोहाली निवासी ड्राइवर हरदीप सिंह को भी हिरासत में लिया गया. बरामद शराब की कीमत 30 लाख बताई जा रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है. ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. जिसके बाद टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details