बिहार

bihar

By

Published : Feb 5, 2021, 12:30 PM IST

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मछली विवाद में भाई ने सगे भाई की चाकू गोदकर की हत्या

रूपन छाव गांव में मछली विवाद को लेकर एक भाई ने अपने भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस घटना में एक अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है.

भाई की हत्या
भाई की हत्या

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रूपन छाप गांव में मछली के विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही दो भाइयों को चाकू गोद दिया. जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिस्सेदारी को लेकर हत्या
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रुपन छाप गांव निवासी राजेंद्र मुखिया, अजय मुखिया और नन्हक मुखिया तीनों रिश्ते में भाई लगते है. तीनों मिलकर मछली का कारोबार किया करते थे. मछली में हिस्सा लगाने के कारण उपजे विवाद में तीनों भाई आपस में उलझ गए. जिससे आरोपी नन्हक मुखिया ने चाकू से राजेंद्र मुखिया और अजय मुखिया पर हमला कर दिया. इस हमले में अजय मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि राजेंद्र मुखिया बुरी तरह जख्मी हो गया है.

इसे भी पढ़ें:कोऑपरेटिव बैंक में 55 लाख रुपये का घोटाला, आरोपियों पर अब तक नहीं हुई FIR

परिजनों को सौंप गया शव
आरोपी के पत्नी ने बताया कि दोनों भाइयों और कुछ अन्य लोगों ने उनके पति को मछली के विवाद में पिटाई कर रहे थे. इसी बीच ये घटना घटित हुई है. वहीं जख्मी राजेंद्र मुखिया की पत्नी ने बताया कि आरोपी मछली में हिस्सा नहीं दे रहा था. जिसका विरोध करने पर आक्रोशित नन्हक मुखिया ने चाकू मार दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details