बिहार

bihar

By

Published : Sep 14, 2020, 3:57 PM IST

ETV Bharat / state

गोपालगंज: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली गई साइकिल रैली

चुनावी साल में राजनीतिक दल, आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में साइकिल रैली निकली गई.

मतदाता जागरूक रैली
मतदाता जागरूक रैली

गोपालगंज:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. यह साइकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई.

बाढ़ और कोरोना के बीच इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव प्रयास जारी है. ऐसे में जिला समाहरणालय परिसर से स्वीप की ओर से साइकिल रैली निकाली गई.

साइकिल रैली में शामिल लोग

लोगों से की गई मतदान की अपील
बता दें कि रैली में शामिल लोग शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरे. इस दौरान मतदाताओं को मतदान दिवस के मौके पर अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. कलेक्ट्रेट में वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निकली साइकिल रैली शहर के डाकघर चौक, मौनिया चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक होते हुए मौनिया चौक पर पहुंची. इस दौरान दर्जनों युवा शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details