बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपलागंज: बैंककर्मी से हथियार के बल पर 1 लाख 40 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बंधन बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर बदमाशों ने 1 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भोरे थाना की पुलिस मामले की जांच और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है.

By

Published : May 5, 2021, 8:38 AM IST

बैंककर्मी से हथियार के बल पर लूट
बैंककर्मी से हथियार के बल पर लूट

गोपालगंज: भोरे थाना क्षेत्र के पियारोटा गांव के पास एक बैंक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशोंने हथियार के बल पर 1लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस बदमाशों की पहचान और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: बाइक एजेंसी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने बैंक एजेंट को लूटा
दरअसल, बंधन बैंक कलेक्शन एजेंट क्षेत्र से पैसा कलेक्शन करके बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पीछा करते हुए भोरे थाना क्षेत्र के पियारोटा गांव के पास मुख्य मार्ग पर एजेंट को घेर लिया और पिस्टल दिखाते हुए पैसों को लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए. इसके बाद एजेंट ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची भोरे थाना की पुलिस ने मामले की जांच और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बीच बचाव करने पहुंचे युवक को मारी गोली, मौके पर मौत

पुलिस जांच में जुटी

जिले में लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी दो दिन पहले भी एक ही दिन में दो जगह पर अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसों की लूट की थी. साथ ही एक व्यक्ति की गोली मार दी थी. वहीं मंगलवार को फिर से यह घटना हुई है. जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details