बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल पुलिस के दावों की पोल खोलते 2019-20 में हादसों के आंकड़े, गया में हुई कुल 49 मौतें

गया जंक्शन के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न रेल घटनाओं में 2020 में सिर्फ गया में 49 मौतें हुई है. इसमें से 22 लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. वही गया ,जहानाबाद और तारेगना क्षेत्र में साल 2020 में 84 लोगों की मौत हुई.

By

Published : Feb 4, 2021, 4:32 PM IST

gaya
gaya

गयाः रेल से आए दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए रेल पुलिसकई अभियान चलाती रहती है. जिले में गया जंक्शन स्थित आरपीएफ और जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्थाएं होने के दावे करती है. साथ ही इसे लेकर कई जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं. लेकिन रेल से जुड़ी घटनाओं के आंकड़े कुछ और बयां करते हैं.

रेल घटनाओं में नहीं आई ज्यादा कमी
गया जंक्शन स्थित जीआरपी थाने के आंकड़ों के मुताबिक रेल से जुड़ी घटनाओं में मौत की संख्या 2019 की तुलना में 2020 में थोड़ी कम हुई है. 2020 में कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कई महीनों तक ट्रेन चली ही नहीं फिर भी रेल घटनाओं में ज्यादा कमी नहीं आई. दरअसल साल 2020 में कई महीनों तक ट्रेन सेवा बन्द होने के बावजूद मौत का आंकड़ा अर्धशतक के नजदीक पहुंच गया. लंबे समय के बाद अन्य सालों की तुलना में महज 25 फीसदी ट्रेनें ही चली. इसमें ट्रेनों से गिरकर 13 लोगों की मौत हुई. 2020 के आंकड़ा चिंताजनक है. ये आंकड़े तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बता रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

"मेरे क्षेत्र में तारेगना, जहानाबाद और गया जंक्शन पर रेल पुलिस यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाती है. साथ ही सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाते हैं. रात में ट्रेन पेट्रोलिंग टीम यात्रियों को पायदान पर नहीं रहने देती है."-रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर, गया जंक्शन

पटरी पार करते यात्री

2020 में हुई 49 मौतें
गया जंक्शन के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न रेल घटनाओं में 2020 में सिर्फ गया में 49 मौतें हुई हैं. इसमें से 22 लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. वहीं गया, जहानाबाद और तारेगना क्षेत्र में साल 2020 में 84 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा गया में रेल यात्रियों की मौत हुई है. पिछले 5 वर्षों में रेल क्षेत्र गया में हादसों में हुए मौत के आंकड़े में साल 2020 में काफी कमी हुई है.

लापरवाही

ये भी पढ़ेःलाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय

मौत के आंकड़े
गया रेल क्षेत्र में 2019 में ट्रेन से गिरने से 65 वहीं 2020 में 13 लोगों की मौत हुई है. 2019 में ट्रेन की चपेट में आने से 24 वहीं 2020 में 22 लोगों की मौत हुई है. 2019 में 16 वहीं 2020 में 11 लोगों की स्वाभाविक मौत हुई है. गया रेल क्षेत्र में बीमारी से 2019 में दो और 2020 में एक की मौत हुई है. अन्य माध्यमों से 2019 में 8 और 2020 में 02 लोगों की मौत हुई है. गया रेल क्षेत्र में कुल मिलाकर 2019 में 115 और 2020 में 49 मौत हुई है.

गया जंक्शन

2020 में लंबे समय तक नहीं चली ट्रेनें
बता दें कि रेल क्षेत्र गया में पिछले पांच सालों में 522 लोगों की मौत हुई है. औसतन हर साल 100 लोगों की मौत हुई है, लेकिन सवाल यह उठता है कि साल 2020 में जब ट्रेन लंबे समय तक नहीं चली तो फिर अन्य सालों से आंकड़ें में ज्यादा कमी क्यों नहीं आई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details