बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: छोटी बच्ची ने कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर किया धन्यवाद

इस संबंध में महिला पुलिसकर्मी खुशबू कुमारी ने बताया कि हमलोगों को आज बहुत अच्छा लग रहा है. एक छोटी बच्ची ने हमलोगों को सम्मानित किया, ये पल सभी दुखों को दूर कर देता है.

By

Published : Apr 24, 2020, 8:56 PM IST

gaya
gaya

गया:देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर लगातार अपने कामों में जुटे हुए हैं. इनकी मेहनत को देखते हुए लोग लगातार इन्हें सम्मान दे रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को एक छोटी बच्ची ने शहर के गांधी मैदान, सिविल लाइन थाना सहित कई जगहों पर लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में लगे कोरोना फाइटर महिला पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया.

माला पहनाकर किया स्वागत
पूरे देश में पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाईकर्मियों का स्वागत लोग अपने-अपने तरीकों से कर रहे हैं. गया में 6 वर्षीय बच्ची ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए शहर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया.

लोगों की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं काम
इस संबंध में जयप्रकाश कुमार ने बताया वर्तमान समय में महामारी से लड़ने वाले कोरोना फाइटर हमारे सेना के जवान, पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारी सभी लोग हमरी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर विपरीत परिस्थितियों में हमारे लिए सुरक्षा कवच बन कर खड़े हैं. बता दें कि गया शहर में 3,000 पुलिस जवान कोरोना फाइटर्स के रूप में और नगर निगम 2,000 सफाई कर्मी कोरोना फाइटर्स के रूप में दिन रात लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details