बिहार

bihar

By

Published : Oct 10, 2020, 1:57 PM IST

ETV Bharat / state

गया: BJP उम्मीदवार प्रेम कुमार पर कांग्रेस का गंभीर आरोप, नामांकन रद्द करने की मांग

गया शहर से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार और कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर कांग्रेस उम्मीदवार ने गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ओंकरनाथ श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रेम कुमार जीआरपी के कांड संख्या 92/04 में भगोड़ा हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है

गया
गया शहर विधानसभा का घमासान

गया:बिहार विधानसभा चुनाव में शहर विधानसभा से दिग्गज मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार ने 8वीं बार नामांकन दाखिल किया है. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ओंकरनाथ श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से इस नामांकन को रद्द करने की मांग की है. उनका दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार पर बिहार के कई जिलों में 6 मामले दर्ज हैं और जीआरपी की फाइल में भगोड़ा मुजरिम घोषित हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी का प्रेम कुमार पर गंभीर आरोप

'बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार का नामांकन रद्द करने की मांग'
कांग्रेस प्रत्याशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि-''आखिर राज्य में यह कैसा सुशासन है? जो व्यक्ति भगोड़ा साबित है, वह कृषि मंत्री के पद पर कैसे रह सकता है? वर्ष 2010 के चुनाव में भी ये भगोड़ा था''. उन्होंने पूरे मामले की जांच करते हुए चुनाव आयोग से प्रेम कुमार का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

आखिर राज्य में यह कैसा सुशासन है? जो व्यक्ति भगोड़ा साबित है, वह कैसे संविधान की शपथ लेकर कृषि मंत्री बना रह सकता है, हमने चुनाव आयोग से प्रेम कुमार का नामांकन रद्द करने की मांग की है.-ओंकरनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव , कांग्रेस प्रत्याशी, गया शहर

देखें रिपोर्ट

'जीआरपी की फाइल में भगोड़ा हैं प्रेम कुमार'
आपको बता दें कि गयाशहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकरनाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. मोहन श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डॉक्टर प्रेम कुमार पर बिहार के कई जिलों में 6 मामले दर्ज हैं और जीआरपी के फाइल में कांड संख्या 92/2004 में भगोड़ा अपराधी घोषित हैं.

इसी दस्तावेज के आधार पर ठोका दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details