बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना से जंग में संतों की भागीदारी, दान में मिली राशि और सामग्रियों का कर रहे वितरण

गया में गरीब असहायों की मदद के लिए संत आगे आए हैं. वे कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में राहत सामग्री और मास्क का वितरण कर रहे हैं.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 7:11 PM IST

संत कर रहे जरूरतमंदों की मदद
संत कर रहे जरूरतमंदों की मदद

गया: कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण गरीब तबके के लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में गया के विष्णुपद स्थित मठों के संतों ने लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. विष्णुपद मन्दिर के पास स्थित रामानुजाचार्य मठ के संतों ने दान मिली राशि से खाद्य सामग्री और दान में मिले कपड़े से मास्क बनाकर गरीबों और असहायों के बीच वितरण करना शुरू किया है.

संत कर रहे मास्क निर्माण

रामानुजाचार्य मठ के महंत स्वामी प्रपन्नाचार्य ने बताया कि ये मठ समाज के लोगों की ओर से मिले दान की राशि से चलता है. ऐसे में जब देश और समाज के लोगों पर संकट आया है तो उनका फर्ज बनता है कि हम मठ की जरूरत को कम करके जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाए. उन्होंने बताया कि मठ में हर रोज 35 लोगों का भोजन बनता है बाकी हर रोज सैकड़ों गरीबो के बीच भोजन सामग्री वितरण किया जाता है.

पेश है एक रिपोर्ट

संत कर रहे मास्क निर्माण
संतों ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क अहम है. ऐसे में वे दान में मिले सूती कपड़े को डिटॉल में धोकर अच्छे से सैनिटाइज कर मास्क का निर्माण कर रहे हैं. अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों के बीच सूती कपड़े से बना मास्क बांटा जा चुका है. साथ ही गया-वजीरगंज सड़क मार्ग के कजरा गांव के पास मठ की ओर से संचालित आयुर्वेदिक स्वामी राघवाचार्य त्रिदंडी आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय को 16 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की जरूरत के अनुरूप सुपुर्द किया जाएगा.

रामानुजाचार्य मठ, गया
Last Updated : Apr 28, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details