बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, थाने में दर्ज हैं 20 केस

कुख्यात अपराधी को गया पुलिस (Gaya police arrested criminal) ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गया के कोयरीबारी मोहल्ले से की गयी. इसके खिलाफ बेलागंज और टिकारी थाना को मिलाकर कुल 20 केस दर्ज हैं. यह अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. छापेमारी में सिविल लाइन थाना की पुलिस भी शामिल थी. पढ़ें पूरी खबर ...

By

Published : Nov 15, 2022, 9:06 PM IST

कुख्यात अपराधी
कुख्यात अपराधी

गया : बिहार के गया में 20 कांडों में वांछित कुख्यात (criminal wanted in 20 cases in Gaya) अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. यह कई सालों से गया पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर इसकी गिरफ्तारी की गयी. गया के मेन थाना में कुख्यात सौरभ शर्मा नाम के अपराधी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. यह काफी शातिर अपराधी रहा है और पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. टीम ने के चिह्नित स्थान पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात किसलय सिंह को दबोचा, नेपाल से लेकर बंगाल तक किया है क्राइम

सिविल लाइन थाना एरिया से हुआ गिरफ्तार : इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेन थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार उर्फ सौरभ शर्मा उर्फ कुमुद शर्मा कोइरी बीघा निवासी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोयरीबारी मोहल्ले में छापेमारी की और वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में सिविल लाइन थाना की पुलिस भी शामिल थी.


कुख्यात व शातिर अपराधी है सौरभ :इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सौरभ कुमार उर्फ सौरभ शर्मा उर्फ कुमुद कुमार उर्फ कुमुद शर्मा कोइरी बीघा थाना मेन निवासी की गिरफ्तारी की गई है. इसके खिलाफ मेन और बेलागंज, टिकारी थाना को मिलाकर कुल 20 केस दर्ज मिले हैं. यह अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. बीते दिन मिली सूचना के आधार पर इसे सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इसके पास से दो मोबाइल की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें : गया के कपड़ा कारोबारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार



"यह अपराधी विभिन्न तरह के कांडों में लिप्त रहा है. क्षेत्र में काफी आतंक मचा रखा था. इसके खिलाफ सबसे ज्यादा मेन थाना क्षेत्र में 17 कांड दर्ज हैं. वहीं बेलागंज थाना क्षेत्र में दो और टिकारी थाना में एक कांड दर्ज है."- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details