बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले जिस मंदिर मे टेका था शाह ने माथा, वहां की गई उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना

अगस्त में गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. दो हफ्तों तक वे गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई.

By

Published : Sep 15, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 12:40 PM IST

gaya
gaya

गया: गृह मंत्री अमित शाह की अचानक तबियत खराब होने के खबर के बाद गया जिला भाजपा के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका आयोजन शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर के प्रांगण में पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिले के दर्जनों कार्यकर्ता हवन का कार्यक्रम में शामिल हुए.

शाह ने मंगला गौरी मंदिर में की थी पूजा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां मंगलागौरी से प्रार्थना कर अमित शाह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि आज हम लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ के लिए शक्तिपीठ मां मंगला गौरी की विशेष रूप से पूजा अर्चना की है. उन्होंने कहा कि अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले मंगला गौरी मंदिर में आए थे और यहां पूजा अर्चना की थी.

BJP कार्यकर्ताओं ने मां मंगलागौरी मंदिर में किया हवन

दिल्ली एम्स में हैं भर्ती
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. दो दिनों पहले अमित शाह को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद फिर से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. कुछ दिनों पहले वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

Last Updated : Sep 15, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details