बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी मजदूर की हुई मौत, जांच के लिए लिया गया सैंपल

क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी मजदूर की तबियत बिगड़ने पर मुजफ्फरपुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत मजदूर का सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By

Published : Jun 1, 2020, 1:19 AM IST

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर स्थित मलदहिया स्कूल में बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में आवासित प्रवासी मजदूर की मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोजपा विधायक राजू तिवारी समेत अरेराज एसडीओ और डीएसपी मृतक का सैंपलिंग कराने में जुट गए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. मृतक का कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि, मृतक प्रवासी मजदूर के परिजन क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, जिसकी जांच की बात विधायक राजू तिवारी ने कही है.

सुबह में बिगड़ी थी मजदूर की तबियत
गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह में मृतक की तबियत बिगड़ी है, लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी के अनुपस्थित रहने के कारण अधिकारियों को सही समय पर जानकारी नहीं मिल सकी. काफी देर बाद अरेराज के एसडीओ को मजदूर की तबियत खराब होने की जानकारी मिली, तो एसडीओ और डीएसपी ने एम्बुलेंस से मजदूर को मुजफ्फरपुर भेजा. लेकिन रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई है. राजू तिवारी ने कहा कि मृतक मजदूर का सैंपल लिया गया है, जिसके जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सूरत से आया था मृतक प्रवासी मजदूर
बताया जाता है कि मृतक प्रवासी मजदूर सूरत से आया था, जिसे पहाड़पुर के मलदहिया स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. प्रवासी मजदूर को रविवार सुबह अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसके बदन में कंपकपी होने लगा. जिसके बाद उसे एमम्बुलेंस से इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया. लेकिन रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. प्रवासी मजदूर के मौत की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी, अरेराज एसडीओ और डीएसपी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृत मजदूर के परिजनों से मुलाकात की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर मृत प्रवासी मजदूर का सैंपलिंग कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details