मोतिहारीःतमाम रोक और कड़े कानून के बावजूद पूर्वी चंपारण जिला में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In East Champaran) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम के दौरान हथियार के प्रदर्शन का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. जिसमे भोजपुरी गाना पर हथियार लहराते हुए एक युवक बेखौफ फायरिंग करते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली
वायरल वीडियो में पिस्तौल लहरा रहा है युवक:आर्केस्ट्रा के स्टेज पर भोजपुरी गाना "महतो जी के कट्टा तोहरा दुपट्टा पर चमकी "की धुन बज रही है और महिला डांसर डांस कर रही है. उसके साथ स्टेज पर कुछ युवक भी डांस कर रहे है. भोजपुरी गाना के धुन पर महिला डांसर के साथ डांस कर रहा एक युवक अपने कमर में रखे पिस्तौल को निकालकर लहराने लगता है. उसके बाद वह पिस्तौल के नाल को नीचे की ओर लाकर फायर कर देता है. गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी.