बिहार

bihar

मोतिहारी: बुधवार को मिले 58 नए संक्रमित मरीज, 4 की हुई मौत

By

Published : May 26, 2021, 10:47 PM IST

मोतिहारी में कोरोना के 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत हो गई है.

corona in east champaran
corona in east champaran

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लगातार पांचवें दिन कोरोनासंक्रमण का ग्राफ एक सौ के नीचे रहा. जिले में बुधवार को कोरोना के 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 4 मरीजों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-शर्म तो करो सरकार! पहले इलाज, बाद में श्मशान घाट और अब डेथ सर्टिफिकेट में भी परेशानी

अप्रैल से अबतक 7738 मरीज हुए स्वस्थ
मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 157 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 संक्रमित सहित 163 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9299 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 7738 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 629
जिले में तत्काल 206 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 408 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 629 एक्टिव मरीज हैं. जिले में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 248 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details