बिहार

bihar

मोतिहारी: अपराधियों ने की फायरिंग में बाल-बाल बचे होटल व्यवसायी

रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों की फायरिंग होटल व्यवसायी और उनके भाई बाल-बाल बच गए. रात्रि करीब दस बजे दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.

By

Published : Mar 21, 2021, 10:51 AM IST

Published : Mar 21, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 11:11 AM IST

motihari
motihari

मोतिहारी: रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने होटल व्यवसायी की स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों की फायरिंग में होटल व्यवसायी और उनके भाई बाल-बाल बच गए.

रात करीब दस बजे हुआ था हमला
व्यवसायियों के नाम मनीष कुमार और निखिल कुमार बताये जाते हैं. हालांकि अपराधियों की गोलीबारी में स्कार्पियो को क्षति पहुंची है लेकिन दोनों भाई बाल-बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलने पर रक्सौल के प्रशिक्षु डीएसपी सागर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

दो बाइकों पर सवार थे पांच अपराधी
व्यवसायी मनीष कुमार के बड़े भाई अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना सर्राफ ने बताया कि उनके भाई मनीष कुमार और निखिल कुमार अपनी गाड़ी से रक्सौल हॉर्ट चेकअप कराने गए थे. चेकअप कराने के बाद रक्सौल में कुछ काम निपटाकर दोनों भाई लौट रहे थे. उसी दौरान रामगढ़वा के रेशमा देवी कन्या उच्च विद्यालय के समीप एनएच 557 डी पर रात्रि करीब दस बजे दो बाइकों पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना में स्कार्पियो सवार दोनों भाई सुरक्षित बच गए. इस हमले के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों द्वारा फायरिंग की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं गोलीबारी की सूचना पर रक्सौल एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस सागर कुमार झा भी रामगढ़वा पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details