बिहार

bihar

By

Published : Feb 20, 2021, 4:15 PM IST

ETV Bharat / state

बेतिया: किसान शिविर का आयोजन,  हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने पर चर्चा

पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज प्रखंड में शिविर लगाकर हर खेत जल पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर किसानों के साथ कृषि समन्वयक व सलाहकार ने बैठक कर किसानों को आवश्यक सलाह दी गई.

बेतिया
किसान शिविर का आयोजन

बेतिया: जिले की नरकटियागंज किसान भवन द्वारा विभागीय आदेश के बाद हर खेत जल पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर मठिया प्राथमिक विद्यालय में किसान शिविर का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें.. मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़

हर खेत जल योजना के तहत होगी खेतों की सिंचाई
शिविर के माध्यम से किसानों के उनके असिंचित भूमि तक हर खेत जल योजना के तहत खेतों को सिंचाई करने के लिए सरकार के निदेशानुसार किसानों के असिंचित खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य की बात कही गयी. सर्वे के बाद जो असिंचित भूमि है वहां सरकार द्वारा ये सुविधा प्रदान की जाएगी. जिससे सभी किसानों की खेतों की सिंचाई समय से हो सके.

ये भी पढ़ें.. पटना: AN कॉलेज में हंगामे के बाद यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा, कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील

'किसानों की असिंचित भूमि को सिंचित बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा हर खेत जल का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जल संसाधन विभाग के द्वारा सर्वे किया जा रहा है'.- राजीव तिवारी, कृषि समन्वयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details