बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा डाक प्रमंडल की अनूठी पहल, नारी सशक्तिकरण को समर्पित 'सुकन्या समृद्धि वाटिका' का उद्घाटन

मंगलवार को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर सुकन्या समृद्धि वाटिका का उद्घाटन किया गया. इसे नारी सशक्तिकरण और वात्सल्य को समर्पित किया गया है.

By

Published : Jun 9, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

darbhanga
darbhanga

दरभंगा: कोरोना काल में परेशान सुदूर गांवों के लोगों तक बैंकिंग और डाक सेवाएं पहुंचाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले दरभंगा डाक प्रमंडल ने एक और अनूठी पहल की है. प्रमंडलीय डाक कार्यालय में सुकन्या समृद्धि वाटिका बनाई गई है. इसे नारी सशक्तिकरण और वात्सल्य को समर्पित किया गया है.

9 जून को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर इस वाटिका का उद्घाटन किया गया. बाद में एक समारोह में डाक प्रमंडल के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने वाटिका में सभी कन्याओं को खाते का पासबुक सौंपा. इस अवसर पर कन्याओं के माता-पिता बेहद खुश दिखे.

उद्घाटन के दौरान मौजूद कन्याएं

सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने की अपील
वहीं, एक खाताधारी बच्ची रक्षिता झा की मां रश्मि झा ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक छोटी राशि जमा करने की शुरुआत की है. धीरे-धीरे यही जमा होकर बड़ी राशि बन जाएगी. इससे उनकी बेटी को पढ़ाई-लिखाई से लेकर अन्य सभी जरूरतों में काफी मदद मिलेगी. उसे किसी दूसरे का मोहताज नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो हर माता-पिता से अपनी बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा करने की अपील करती हैं. इससे उनकी बेटी का भविष्य संवरेगा.

पेश है रिपोर्ट

नारी सशक्तिकरण को समर्पित है वाटिका
वहीं, दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि आज से तीन दिनों तक सुकन्या समृद्धि योजना का महालॉगिन डे मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दरभंगा डाक प्रमंडल ने अलग तरह की कोशिश की है. यहां सुकन्या समृद्धि वाटिका नाम से एक पार्क बनाया गया है. मंगलवार, 9 जून को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं का सुकन्या समृद्धि खाता खोल कर इसका उद्घाटन किया गया है. यह वाटिका नारी सशक्तीकरण और वात्सल्य को समर्पित की गई है. उन्होंने कहा कि वाटिका और बेटियों में बहुत समानता है. दोनों को पाल-पोस कर बड़ा करें तो वे परिवार, समाज और देश की देखभाल करती हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details