बिहार

bihar

दरभंगा के सात बच्चों ने आईआईटी में लहराया परचम, मिथिलांचल का बढ़ाया मान

By

Published : Oct 6, 2020, 10:36 PM IST

आईआईटी में नामांकन के लिए दरभंगा के सात बच्चों का चयन किया गया है. संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि रेगुलर क्लास और फोकस्ड सेल्फ स्टडी से बच्चों ने यह सफलता हासिल की है.

darbhanga
आईआईटी में लहराया परचम

दरभंगा:आईआईटी एडवांस 2020 का रिजल्ट आते ही दरभंगा में खुशी का माहौल छा गया है. उत्तर बिहार से पहली बार किसी संस्थान से सात बच्चों का आईआईटी में नामांकन के लिए चयन किया गया है.

संस्थान के लिए चुनौतीपूर्ण
सुमित कुमार चौबे ने कहा कि आईआईटी एडवांस में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन संस्थान के अनुभवी शिक्षकों की टीम और मेहनती बच्चों के बदौलत यह संभव हो पाया है.

मिथिलांचल का बढ़ाया मान
सुमन ठाकुर ने कहा कि आईआईटी एडवांस की परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी. वह पूर्णता सफल हुई. जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर क्लास और फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चे को इतनी बड़ी परीक्षा में सफलता के लिए तैयार किया है. जिसकी वजह से संस्था के सात बच्चों ने आईआईटी में अपना परचम लहराते हुए मिथिलांचल का मान बढ़ाने का काम किया है.

अभिभावक को दिया धन्यवाद
सुमन ठाकुर ने कहा कि अब छोटे शहर में रहकर बच्चे सही मार्गदर्शन पाकर आईआईटी जैसे बड़े संस्था में जा सकते हैं. इस बात को संस्थान के बच्चों ने कड़ी मेहनत कर के साबित कर दिखाया है.

इस अवसर पर डायरेक्टर ने मिथिलांचल के अभिभावक को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता उन सभी माता-पिता को समर्पित है, जिन्होंने संस्था पर भरोसा कर अपने बच्चों को संस्था में देने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details