बिहार

bihar

दरभंगा: चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, चौथी क्लास के छात्र को भेजा नोटिस

By

Published : Oct 12, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:49 PM IST

दरभंगा के बहादुरपुर थाने पुलिस ने 11 वर्षीय नाबालिग के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई करते हुए गुंडा पंजी में नाम डाल दिया. साथ ही परिवार को नोटिस भिजवा दिया. नोटिस देख परिजन अचंभित रह गए और तुरंत अपने बच्चों के साथ थाने पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष से अपनी पीड़ा बयां कर दी.

etv bharat
11 साल के बच्चे पर लगा गलती से धारा 107.

दरभंगा: चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, चौथी क्लास के छात्र को भेजा नोटिस

दरभंगा:बहादुरपुर थाने की पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. दरअसल 11 साल के बच्चे का नाम बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गुंडा पंजी में दर्ज कर लिया है. इस वजह से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. बच्चा चौथी कक्षा का छात्र है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया गया है. इसी के तहत संदिग्ध व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश जिला के सभी थाने को दिया गया है.

50 हजार का बांड भरने की कही गई है बात
इस निर्देश के तहत वारंटिओं की सूची स्थानीय स्तर से जिले को सौंपनी होती है. सूची बनाने के क्रम में बहादुरपुर थाने की पुलिस ने एक नाबालिक बच्चे को गुंडा सूची में डाल दिया. पुलिस ने धारा 107 की कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस भी भेजा है. जिसमें 50 हजार रुपए का बॉण्ड भरवाने की बात कही गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई- SP
नोटिस मिलने के बाद परिजन अपने नाबालिग पुत्र को लेकर बहादुरपुर थाने पहुंचे, जहां इसकी शिकायत थाना अध्यक्ष से की. थाना अध्यक्ष ने नाबालिग बच्चे का नाम सूची से हटाने का आश्वासन दिया. वहीं नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच उपरांत संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जाएगी, फिलहाल जांच के बाद अविलंब उस नाबालिग बच्चे का नाम गुंडा पंजी से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details