बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मैराथन दौड़ के आयोजकों का बैंक खाता होगा सीज

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आतंकी घटनाओं को लेकर दरभंगा में हाई अलर्ट के बावजूद देश- विदेश से खिलाड़ी आए थे.

By

Published : Nov 12, 2019, 11:17 AM IST

ऑनलाइन ठगी मामला

दरभंगा: जिले में विगत दिनों हुए आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में ठगी मामले में जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन ने आयोजकों पर प्राथमिकी के साथ ही उनके बैंक खाते की जांच कर उसे सीज करने का आदेश दिया है. इस मामले में उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी की लापरवाही मानते हुए उन पर कार्रवाई की बात कही है.

जिलाधिकारी कार्यालय, दरभंगा

विदेशी धावक भी घुस आए थे
बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते प्रदेश में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने को लेकर सूबे के 15 जिलों में हाई अलर्ट है. इसमें दरभंगा जिला भी शामिल है. ऐसे में बिना जांच-पड़ताल के कई बांग्लादेशी और कीनीयाई धावक भी जिले में अवैध तरीके से घुस आए थे. इस मामले को लेकर भी डीएम काफी गंभीर है और मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- बिहार अंतरराष्ट्रीय मैराथन में दौड़ के पहले बवाल, प्रतिभागियों ने मंच को किया आग के हवाले

'जनता दरबार में आयोजन की अनुमति के लिए आयोजक'
इस मामले पर डीएम का कहना है कि आयोजक उनसे जनता दरबार में आयोजन की अनुमति को लेकर मिले थे. उन्होंने फाइल पर जिला खेल पदाधिकारी को पूरी जांच के लिए लिखा था. उन्होंने बताया कि उनसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चार्ज मामले को भी छिपाया गया था. उन्होंने कहा कि जिला खेल पदाधिकारी ने बिना पूरी जांच किये ही अनुमति दे दी थी और खुद वरीय अधिकारियों को बताए बिना खुद छुट्टी पर चले गए है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. आयोजकों पर कार्रवाई तय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीटी एसपी खुद से कर रहे हैं जांच
इस मामले में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आतंकी घटनाओं को लेकर दरभंगा में हाई अलर्ट के बावजूद देश भर से और बांग्लादेश और कीनिया से खिलाड़ी आए थे. उनकी कोई जांच नहीं की गयी थी. इसे घोर लापरवाही माना जा रहा है. सभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डॉ. त्यागराजन ,डीएम, दरभंगा

आयोजन रद्द होने के बाद प्रतिभागियों ने काटा था बवाल
विदित हो की विगत 10 नवंबर को जिले के संस्कृत विवि के मैदान में बिहार अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभागियों से 16 सौ रूपए वसूले गए थे. इसमें देश के कई राज्यों के अलावे बांग्लादेश और कीनिया से धावक पहुंचे थे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई थीं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद पप्पू यादव करने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर आयोजक बिना दौड़ कराए फरार हो गए थे. जिसके बाद प्रतिभागियों ने आयोजनस्थल पर जमकर बवाल काटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details