बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी मिथिला लोक उत्सव का करेंगे विरोध - अमरनाथ गामी करेंगे मिथिला लोक उत्सव का विरोध

विधायक ने कहा कि मिथिला लोक उत्सव में बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाकर मंच थमा दिया जाता है और उन्हें लाखों रुपये दिए जाते हैं. जबकि मिथिला के कलाकारों को तवज्जो नहीं मिलती. उन्हें तीन-चार हजार देकर चलता कर दिया जाता है.

DARBHANGA
जदयू विधायक अमरनाथ गामी

By

Published : Nov 30, 2019, 9:48 AM IST

दरभंगाः सत्ताधारी दल जेडीयू के हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार सरकार की ओर से आयोजित मिथिला लोक उत्सव के विरोध का ऐलान किया है. उन्होंने बाहरी कलाकारों के मिथिला लोक उत्सव में शामिल होने पर आपत्ति जताई है और मैथिली भाषा और संस्कृति का अपमान बताते हुए इसे पैसों की लूट करार दिया है.

डीएम के समक्ष धरना देंगे गामी
जेडीयू के हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने मिथिला लोक उत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के आने का विरोध किया है. इस मामले में उन्होंने सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है. अपनी मांगों के समर्थन में वो शनिवार को डीएम के समक्ष धरना देंगे. ये बांते उन्होंने अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कही.

आयोजन के लिए बन रहे पंडाल

'नहीं मिलती मैथिली कलाकारों को तवज्जो'
विधायक ने कहा कि मिथिला लोक उत्सव का आयोजन मिथिला की कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार करती है. लेकिन कुछ गैर मैथिल भाजपाई जन प्रतिनिधि और अधिकारियों ने इसे पारिवारिक मनोरंजन का साधन बना दिया है. इसमें बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाकर मंच थमा दिया जाता है और उन्हें लाखों रुपये दिए जाते हैं. जबकि मिथिला के कलाकारों को तवज्जो नहीं मिलती. उन्हें तीन-चार हजार देकर चलता कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः गयाः स्वास्थ्य प्रबंधक ने लगाया बीजेपी जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा पर धमकी देने का आरोप

'सरकार को लेना चाहिए संज्ञान'
गामी ने कहा कि सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और इसका सारा खर्च अधिकारियों की तनख्वाह में से वसूल करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और डीएम के समक्ष सांकेतिक विरोध करते हुए धरना देंगे.

हर साल होता है मिथिला लोक उत्सव
बता दें कि मिथिला लोक उत्सव का आयोजन आज से लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है. बिहार सरकार का कला-संस्कृति विभाग और दरभंगा जिला प्रशासन संयुक्त रूप से हर साल यह आयोजन करता है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होती हैं और विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details