दरभंगाः सत्ताधारी दल जेडीयू के हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार सरकार की ओर से आयोजित मिथिला लोक उत्सव के विरोध का ऐलान किया है. उन्होंने बाहरी कलाकारों के मिथिला लोक उत्सव में शामिल होने पर आपत्ति जताई है और मैथिली भाषा और संस्कृति का अपमान बताते हुए इसे पैसों की लूट करार दिया है.
डीएम के समक्ष धरना देंगे गामी
जेडीयू के हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने मिथिला लोक उत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के आने का विरोध किया है. इस मामले में उन्होंने सरकार से कार्रवाई की मांग भी की है. अपनी मांगों के समर्थन में वो शनिवार को डीएम के समक्ष धरना देंगे. ये बांते उन्होंने अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कही.
'नहीं मिलती मैथिली कलाकारों को तवज्जो'
विधायक ने कहा कि मिथिला लोक उत्सव का आयोजन मिथिला की कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार करती है. लेकिन कुछ गैर मैथिल भाजपाई जन प्रतिनिधि और अधिकारियों ने इसे पारिवारिक मनोरंजन का साधन बना दिया है. इसमें बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाकर मंच थमा दिया जाता है और उन्हें लाखों रुपये दिए जाते हैं. जबकि मिथिला के कलाकारों को तवज्जो नहीं मिलती. उन्हें तीन-चार हजार देकर चलता कर दिया जाता है.