बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की ऑनलाइन बैठक, दिए कई निर्देश 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने बेड की सुविधा बढ़ाने और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया.

By

Published : Aug 8, 2020, 5:21 PM IST

darbhanga
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

दरभंगा:स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर ऑनलाइन बैठक की. बैठक में प्रधान सचिव ने बिहार के सभी डीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने जिले के भौगोलिक जनसंख्या के आधार पर कोविड-19 पॉजिटिव केस के लिए सुविधा का आंकलन दो दिनों के अंदर कर लें और तदनुसार उसमें विस्तार करें.

जांच बढ़ाने का निर्देश
प्रधान सचिव ने कहा कि जहां भी आइसोलशन वार्ड बनाया जाए, वहां कुछ बेडों के साथ फलोमीटर युक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था निश्चित रूप से रखी जाए. साथ ही अपने जिला के पॉजिटिव मामले के अनुसार कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

बैठक में मौजूद अधिकारी

मरीजों की ऑनलाइन जांच प्रतिवेदन
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोविड मरीजों की ऑनलाइन जांच प्रतिवेदन का रियल टाईम डाटा एंट्री करने का निर्देश दिया. ससमय डाटा एंट्री नहीं किए जाने के कारण किए गए जांच की सही संख्या पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो पाती है.

ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का आदेश
ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन ने सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा को डी.एम.सी.एच और जिला स्कूल के परीक्षा भवन अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर, बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल और सभी पी.एच.सी में बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए क्षमता का आकलन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पीएचसी में 5-5 ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details