बिहार

bihar

दरभंगा: जल-जीवन-हरियाली दिवस पर आयुक्त और डीएम ने किया गया पौधारोपण

By

Published : Feb 2, 2021, 5:12 PM IST

दरभंगा में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा द्वितीय जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया.

Jal Jeevan Hariyali Diwas in Darbhanga
Jal Jeevan Hariyali Diwas in Darbhanga

दरभंगा: जिले में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा द्वितीय जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन में पौधशाला सृजन और सघन पौधारोपण विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका सीधा प्रसारण वेबसाइट के माध्यम से किया गया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त राधे श्याम साह, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सघन वृक्षारोपण एवं पौधशाला सृजन पर हुई चर्चा
इस अवसर पर जिला मुख्यालय और जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में पौधारोपण किया गया. अंबेडकर भवन के पास प्रमंडलीय आयुक्त राधे श्याम साह द्वारा बोतल ब्रश, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन द्वारा गुलमोहर और उप विकास आयुक्त द्वारा महोगनी का पौधा लगाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय और सभी प्रखंड मुख्यालयों में सघन पौधारोपण और पौधशाला सृजन पर परिचर्चा की गयी.

ये भी पढ़ें:-अब कैदी होंगे 'रेडियो जॉकी', बिहार की इन जेलों में होगा प्रसारण

अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में फैलायी जाएगी जागरूकता
वहीं पौधारोपण के बाद डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत हर महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली की गतिविधियां वृहत पैमाने पर होती है. वहीं उन्होंने कहा कि इस अवसर पटना से वन विभाग द्वारा सीधा प्रसारण हुआ है. वहां इसको लेकर जो चर्चा हुई, उसको यहां लोगों ने सुना. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति में इसको शामिल किया जाएगा. डीएम ने कहा कि यह अभियान ज्यादा से ज्यादा सफल हो, इस पर हम लोग विचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details