बिहार

bihar

छात्रसंघ चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद ABVP स्टूडेंट्स ने LNMU कैंपस में निकाला जुलूस

By

Published : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने सभी पांच पदों पर शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद छात्रों ने सभी विभागों में घूम-घूमकर मतदाताओं का धन्यवाद किया.

ABVP स्टूडेंट्स ने कैंपस में निकाला जुलूस
ABVP स्टूडेंट्स ने कैंपस में निकाला जुलूस

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद एबीवीपी के छात्र काफी उत्साहित हैं. सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में विजयी जुलूस निकाला. छात्रों ने सभी विभागों में घूम-घूमकर मतदाताओं का धन्यवाद किया. साथ ही नारेबाजी भी की.

बता दें कि एबीवीपी ने सभी पांच पदों पर शानदार जीत हासिल की है. इससे उत्साहित होकर कैंपस में बाइक रैली निकाली गई. छात्रों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. मौके पर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से कैंपस में विकास और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देती आई है.

ABVP स्टूडेंट्स ने कैंपस में निकाला जुलूस

ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, अब कैंप लगा कर होगा शिक्षकों का नियोजन

'स्टूडेंट्स के हित के लिए काम करेगी एबीवीपी'
एबीवीपी राज्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू नाथ गिरी ने कहा कि विवि में अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए एबीवीपी आगे भी काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि कैंपस में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक और छात्राओं की सुरक्षा के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details