बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया को समर्थन के सवाल पर तेजस्वी ने झाड़ा पल्ला, बोले- वहां पार्टी मजबूती से चुनावी मैदान में है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को समर्थन देने के सवाल पर अपना पल्ला झाड़ा. उन्होंने कहा कि उस सीट पर पार्टी चुनाव लड़ रही है.

By

Published : Apr 25, 2019, 5:06 PM IST

तेजस्वी यादव

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को समर्थन देने के सवाल पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी उस सीट से चुनाव लड़ रही है.साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र सीट से जीत का दावा किया.

'बेगूसराय से पार्टी लड़ रही चुनाव'
बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को समर्थन के सवाल पर तेजस्वी ने साफ कहा कि उस सीट पर पार्टी चुनाव लड़ रही है और काफी मजबूती से चुनावी मैदान में डटी है. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना, संविधान और आरक्षण को बचाना है और हम उसमे कामयाब होंगे.

तेजस्वी यादव का बयान

'बिहार में महागठबंधन की जीत'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पाटलीपुत्र सीट पर कहीं कोई चुनौती नहीं है. हम मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है. जनता पूरी तरह हमारे साथ है. ना सिर्फ पाटलीपुत्र बल्कि बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है.

RJD ने साफ किया रुख
बता दें कि बुधवार को सीपीआइ महासचिव सुधाकर रेड्डी ने तेजस्वी से कन्हैया को समर्थन करने की बात कही थी. इसके पहले भी कई मौकों पर सीपीआई राजद से सहयोग की अपील करती रही है, लेकिन माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की इस प्रतिक्रिया से आरजेडी का रुख साफ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details