बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन, डिजाइनर कपड़ों की भरमार

फैशन प्वाइंट अगले महीने 9 से 10 जून तक दो दिवसीय समर एंड वेडिंग लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल की भरमार होगी.

रहना अग्रवाल, आयोजक

By

Published : May 26, 2019, 5:58 PM IST

पटना:समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल की तरफ से दो दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यह एग्जीबिशन 9 से 10 जून तक चलेगा. इसमें डिजाइनर वियर से अपडेट रहने वाली महिलाओं, युवतियों और बच्चों के लिए नए-नए फैशन के कपड़ों की भरमार देखने को मिलेगी.

1 हजार से 10 लाख तक के कपड़े उपलब्ध
फैशन प्वाइंट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह एग्जीबिशन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. यहां हर तरह के ड्रेसेस की मैचिंग की फोटो गैलरी और एसेसरीज की खरीदारी की जा सकती है. इस एग्जीबिशन में 1 हजार रुपये के कपड़े से लेकर 10 लाख रुपये तक के लहंगों की खरीदारी की जा सकती है.

रहना अग्रवाल, आयोजक, समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल एग्जीबिशन

शादी की कम्पलीट शॉपिंग
इस समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल एग्जीबिशन की आयोजक रहना अग्रवाल ने बताया कि इस एग्जीबिशन में एक ही छत के नीचे संगीत, शादी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी के लिए फुट वियर, ड्रेसेस और ज्वेलरी की खरीदारी की जा सकती है.

हर तरह के कपड़ों का कलेक्शन
इस एग्जीबिशन में युवतियों के लिए डिजाइनर कुणाल चटर्जी की एक्सप्लोसिव पश्चिमी परिधान के कलेक्शन मौजूद रहेंगे. इस एग्जीबिशन में दूल्हे और दुल्हन के लहंगे, गाउन, फुटवेयर, हेयर एसेसरीज, ज्वेलरी इत्यादी की वेरायटी मौजूद होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details