पटना:समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल की तरफ से दो दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यह एग्जीबिशन 9 से 10 जून तक चलेगा. इसमें डिजाइनर वियर से अपडेट रहने वाली महिलाओं, युवतियों और बच्चों के लिए नए-नए फैशन के कपड़ों की भरमार देखने को मिलेगी.
1 हजार से 10 लाख तक के कपड़े उपलब्ध
फैशन प्वाइंट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह एग्जीबिशन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. यहां हर तरह के ड्रेसेस की मैचिंग की फोटो गैलरी और एसेसरीज की खरीदारी की जा सकती है. इस एग्जीबिशन में 1 हजार रुपये के कपड़े से लेकर 10 लाख रुपये तक के लहंगों की खरीदारी की जा सकती है.