पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान की संकल्प रैली के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पुलवामा टेरर अटैक का बदला लेने वाले देश के पीएम नरेंद्र मोदी कह कर स्वागत किया.
दस गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते: सुशील मोदी
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दस गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते है.
क्या बोले डिप्टी सीएम-
सुशील मोदी ने कहा कि अभिनंदन है देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी जी का.
उन्होंने कहा बिना छुट्टी लेने वाले पीएम का अभिनंदन करता हूं.
पुलवामा टेरर अटैक का बदला लेने के लिए मैं देश के पीएम का अभिनंदन करता हू.
मैं पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन करता हूं. दोनों की वजह से बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच गई है. लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है.
दस गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.
इसके बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने देश के जवानों के लिए कुछ लाइनें बोलकर अपना अभिनंदन खत्म किया.
मेरा देश मेरी जान है
मेरा गर्व है मेरा अभिमान है
ये अभिमान इसलिए है
क्योंकि देश में सीमा का जवान है.
इस जवान को शत्-शत् प्रणाम