बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एयरपोर्ट से शुरू हुई बस सेवा, यात्रियों का आसान हुआ सफर

यहां यात्रियों को स्टेशन तक जाने में 100 से 200 रूपए खर्च करने पड़ते थे. वहीं अब महज 10 से 20 रूपए में वे सफर कर रहे हैं.

By

Published : Apr 24, 2019, 11:36 PM IST

पटना एयरपोर्ट से बस सेवा शुरू

पटनाः पटना एयरपोर्ट पर बस सेवा शुरू हुए तकरीबन दो महीने हो गए. शुरू में तो लोग बस सेवा को लेकर जागरूक नहीं थे, लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बस सेवा शुरू होने से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है.

यहां यात्रियों को स्टेशन तक जाने में 100 से 200 रूपए खर्च करने पड़ते थे. वहीं अब महज 10 से 20 रूपए में वे सफर कर रहे हैं. शुरू-शुरू में बस सर्विसेज के बारे में लोगों के जानकारी के अभाव के कारण बस अधिकतर खाली ही चलती थी, लेकिन धीरे-धीरे लोगों में बस सर्विसेस की जागरूकता आने के बाद अब बस में अच्छी संख्या में पैसेंजर आ जा रहे हैं.

आसान हुआ सफर

यात्रियों को सुविधा

  • सुबह 7:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक यात्रियों के लिए पटना एयरपोर्ट से बस की सुविधा उपलब्ध है.
  • 3 बस हैं जो दिन भर में 4 से 5 बार अप-डाउन करती हैं.
  • पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए 1 किलोमीटर के दूर का भी सफर लोगों को ऑटो वालों को ₹100 देकर तय करना पड़ता था, लेकिन अब लोग 10 में ही एयरपोर्ट से बाहर बेली रोड पर पहुंच जाते हैं.
  • पटना एयरपोर्ट से निकलने वाली यह बस गांधी मैदान तक जाती है.
  • खास बात यह है कि यह पटना के बेली रोड से हार्ड रिंग रोड होते हुए पटना जंक्शन के रास्ते से गांधी मैदान पहुंचती है.
  • पटना एयरपोर्ट से समय-समय पर बस है. यह बस 30 से 45 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए आती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details