बिहार

bihar

विपक्ष के बिहार बंद पर बोली JDU- राजनीति चमकाने के लिए हो रहा ये सब

By

Published : Dec 20, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 10:20 AM IST

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में मचे बवाल पर राम सेवक सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश हित में है. यह देश की जनता भली भांति समझती है.

ram sevak ram statement on CAA
समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह

बक्सर: राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने देश में एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश और राज्य हित में है. उन्होंने कहा कि राजनीति के दुकान को चालू करने के लिए विपक्ष ने बिहार बंद का आहवाहन किया है.

'जनता को गुमराह कर रही विपक्ष'
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में मचे बवाल पर राम सेवक सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश हित में है. यह देश की जनता भली भांति समझती है. उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध और बिहार बंद की घोषणा वही लोग कर रहे हैं, जिनकी राजनीतिक दुकान बंद हो गई है. इस बिल का विरोध कर वो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. इसलिए देश की जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगे हैं.

राम सेवक सिंह का बयान

ये भी पढ़ें:भागलपुर: एडीजी CID ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

विफल रहा वामदलों का बंद
बता दें कि गुरुवार को एनआरसी के विरोध में वामदलों ने बिहार बंद का आहवाहन किया था. लेकिन किसी भी बड़े नेता या दल का सहयोग नहीं मिलने के कारण जिले में बंद पूरी तरह विफल रहा.

Last Updated : Dec 20, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details