बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर हरियाणा से निर्मित इस अवैध शराब को चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बैग में भरकर ला रहा था, तभी रेल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे धर दबोचा.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:58 AM IST

राजकीय रेल पुलिस

बक्सर: बिहार सरकार के लिए शराबबंदी एक चुनौती बन गई है. मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस महानिदेशक तक इसे रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रेल पुलिस ने बक्सर जंक्शन पर चेकिंग के दौरान 44 अवैध शराब की बोतलें जब्त की है. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

शराब की बोतलें की जब्त.

चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में हुई चेकिंग
तस्कर हरियाणा से निर्मित इस अवैध शराब को चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बैग में भरकर ला रहा था, तभी रेल पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे धर दबोचा.

चेकिंग के दौरान 44 अवैध शराब की बोतलें पकड़ी.

हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चंडीगढ़ से पटना जा रही चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बैग लिया एक व्यक्ति ट्रेन से उतरा. पुलिस को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ, तो पुलिस ने उसे रोका और उसका बैग चेक किया तो उसके बैग में से हरियाणा निर्मित 750ml के 44 बोतल शराब निकली. पुलिस ने शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है. साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details