बिहार

bihar

बक्सर: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2021, 3:45 PM IST

बक्सर के शांति नगर में दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर लगा कर 103 लोगों की जांच की गयी. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कालाजार, टीकाकरण, परिवार नियोजन और अन्य सेवाओं की भी लोगों को जानकारी दी गयी. 20 जनवरी तक विभिन्न इलाकों में ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

health camp in buxar
health camp in buxar

बक्सर: शहरी क्षेत्र में समाज के निचले पायदान पर बैठे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए विभाग ने पहल की है. 20 जनवरी तक नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग दलित बस्तियों में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर, लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों और झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ने कार्यक्रम चलाया है. इसी के तहत सबसे पहले शांतिनगर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 103 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गयी.

बक्सर में मेडिकल कैंप का आयोजन

ये भी पढ़ें- पटना में बर्ड फ्लू की आहट, वाटर बोर्ड के ऑफिस में तड़पता मिला कौवा

तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार
सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में माइक्रो प्लान के तहत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड के लिए तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है.

12 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन
सदर प्रखंड के स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित जैसे- यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई. साथ ही, जरूरी परामर्श दिए गए. बता दें कि शांति नगर समेत 12 स्थानों पर आगामी 20 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसकी जानकारी आशा व एएनएम के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है. जिससे अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में शामिल होकर योजना का लाभ ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details