बिहार

bihar

बक्सर: फरवरी में परिवहन मंत्रालय की ओर से वाहन चालकों के लिए लगाया जाएगा स्वास्थ्य कैंप

By

Published : Jan 13, 2020, 11:44 AM IST

परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि जो भी उम्रदराज वाहन चालक हैं, जिनको देखने में दिक्कत हो सकती है, उनको मुफ्त में चश्मे दिए जाएंगे.

health camp for the drivers in buxar
बक्सर में स्वास्थ्य कैंप

बक्सर: जिले में परिवहन मंत्रालय की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया जाएगा. इसकी घोषणा परिवहन मंत्री संतोष निराला ने की.

चालकों के स्वास्थ्य की होगी जांच
मौके पर मौजूद परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि कमर्शियल वाहन चलाने वाले जितने भी चालक हैं, उन सभी का स्वास्थ्य जांच कराया जाएगा. जिसमें उनके आंखों की जांच की जाएगी.

वाहन चालकों के लिए लगाया जाएगा स्वास्थ्य कैंप

रोड सेफ्टी के फंड से दिए जाएंगे चश्मे
परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि जो भी उम्रदराज वाहन चालक हैं, जिनको देखने में दिक्कत हो सकती है, उनको मुफ्त में चश्मे दिए जाएंगे. बता दें कि ये चश्मे रोड सेफ्टी के फंड से उन्हें दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details