बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DRM ने किया बक्सर स्टेशन का निरिक्षण, कर्मियों में मचा हड़कंप

डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि अगले महीने रेल प्रबंधक एक दिवसीय दौरे पर बक्सर आने वाले हैं. इसको लेकर स्टेशन की सुविधाओं का जायजा लिया गया है

By

Published : Dec 14, 2019, 2:53 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 3:05 AM IST

buxar railway station
DRM ने किया बक्सर स्टेशन का निरिक्षण

बक्सर: दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम ने रेल प्रबंधक के एक दिवसीय दौरे से पहले शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया.

इससे कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की कई जगहों का जायजा लिया.

संतोष कुमार, डीआरएम दानापुर मंडल

औचक निरिक्षण से मचा हड़कंप
दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम सुनील कुमार शुक्रवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बक्सर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया. डीआरएम के निरिक्षण से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इस दौरान डीआरएम अधिकारियों के साथ सबसे पहले दो नंबर सीढ़ी पर चढ़कर प्लेटफॉर्म संख्या चार पर जारी निर्माण कार्याें का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, अनारक्षित टिकट बुकिग काउंटर, आरक्षण परिसर समेत पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. स्टेशन का जायजा लेने के बाद डीआरएम 11:23 बजे गरूण स्पेशल ट्रेन से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गए.

DRM ने किया बक्सर स्टेशन का निरिक्षण, कर्मियों में मचा हड़कंप

अगले महीने आएंगे रेलवे प्रबंधक
डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि अगले महीने रेल प्रबंधक एक दिवसीय दौरे पर बक्सर आने वाले हैं. इसको लेकर स्टेशन की सुविधाओं का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि बक्सर महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Dec 14, 2019, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details