बिहार

bihar

By

Published : Nov 3, 2019, 8:24 AM IST

ETV Bharat / state

बक्सर: भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने 36 घण्टों के निर्जला व्रत का किया समापन

रविवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने 36 घण्टों के निर्जला व्रत का समापन किया. सदर विधायक संजय तिवारी ने घाट पर पहुंचकर व्रतियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को शांतिपूर्वक व्रत के समापन के लिए बधाई दी.

छठ व्रतियों ने 36 घण्टों के निर्जला व्रत का किया समापन

बक्सर: चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का रविवार को अंतिम दिन है. जिले के नगर परिषद क्षेत्र में गंगा किनारे 24 घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर 36 घण्टों के निर्जला व्रत का समापन किया. इस दौरान लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

छठ व्रतियों को शुभकामनाएं
जिले के सदर विधायक संजय तिवारी भी छठ व्रतियों के बीच पहुंचे. उन्होंने तमाम छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी. सदर विधायक ने कहा कि भगवान भास्कर सभी के जीवन मे सुख समृद्धि दे और उन्हें समृद्धशाली बनाएं.

छठ व्रतियों ने 36 घण्टों के निर्जला व्रत का किया समापन

'किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
सदर विधायक ने जिला प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था के लिए उन्हें बधाई दिया. उन्होंने कहा कि घाट पर कल तक जो कमियां थी उसे दूर कर दिया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इससे शांतिपूर्वक व्रत का समापन हो सका.

घाट पर मौजूद लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details