बिहार

bihar

औरंगाबाद: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

By

Published : Aug 18, 2020, 8:39 PM IST

औरंगाबाद में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल ने किया.

aurangabad
मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

औरंगाबाद:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत नगर भवन औरंगाबाद में प्रशिक्षण कोषांग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. मतदान दलों के पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

डीएम ने किया उद्घाटन
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल और उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने संयुक्त रूप से किया. बता दें प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोह, नबीनगर, हसपुरा, औरंगाबाद और मदनपुर प्रखंड के 110 मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित रहे.

110 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण
दूसरे दिन बाकी शेष प्रखंडों देव, कुटुंबा, बारुण, ओबरा, दाउदनगर और रफीगंज प्रखंड के 110 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी शैलेंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार पाठक, सहायक अभियंता संजय कुजुर, अरुण कुमार, संजय कुमार, मास्टर प्रशिक्षक शशिधर सिंह, कुंदन कुमार ठाकुर, अजीत कुमार, अमित रंजन भास्कर, अनिल कुमार, सतीश कुमार वर्मा, फैयाज आलम और चंदन कुमार मौजूद रहे.

क्या कहते हैं डीएम
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि मास्टर ट्रेनर किसी भी मतदान कार्य के रीढ़ होते हैं. क्योंकि उनके ओर से ही सभी मतदान कर्मियों को वह सारी बातों से अवगत कराई जाती है, जो मतदान कार्य के दौरान आवश्यक होता है. इसलिए प्रत्येक मास्टर प्रशिक्षक नए ईवीएम मशीन और मतदान प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी प्राप्त करें.

डीएम ने कहा कि मतदान कार्य के दौरान मतदान कर्मियों को किसी प्रकार का कठिनाई नहीं हो, इसलिए उनके एक-एक समस्याओं को हर हाल में सुलझाना है. उन्हें संतुष्ट करना है ताकि कहीं कोई संदेह ना रह जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details