बिहार

bihar

औरंगाबादः होलिका दहन स्थल विवाद को लेकर चल रहा अनशन खत्म, कोर्ट में होगा फैसला

By

Published : Mar 5, 2020, 10:18 AM IST

होलिका दहन स्थल विवाद को लेकर अनशन पर बैठे लोग मामले का निपटारा कोर्ट से कराने को तैयार हो गए हैं. जिसके बाद एसडीएम ने अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर अशसन खत्म करवाया.

Aurangabad
Aurangabad

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर के पुरानी शहर में होलिका दहन स्थल के विवाद को लेकर स्थानीय लोग अनुमंडल कार्यालय के सामने अनशन कर रहे थे. पिछले 13 दिनों से चल रहे इस अनशन को बुधवार शाम खत्म करा दिया गया. एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने अनशन कर रहे लोगों को जूस पिलाकर इसे खत्म कराया.

शिष्टमंडल से वार्ता के बाद खत्म हुआ अनशन
एसडीओ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से भेजे गए शिष्टमंडल के साथ वार्ता की. काफी देर चली बातचीत के बाद मामले का निपटारा कोर्ट के माध्यम से कराने की बात पर शिष्टमंडल राजी हो गए. फिर कुमारी अनुपम सिंह ने दीनानाथ राय, लल्लू साधु, राजाराम प्रसाद, चंद्रदेव यादव और नंदलाल भगत को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

पेश है औरंगाबाद से राजेश रंजन की रिपोर्ट

अदालत का फैसला होगा सर्वमान्य

एसडीएम ने बताया कि धरनार्थियों को समझाया गया है कि न्यायालय का जो निर्णय है,उसका अनुपालन किया गया है. शिष्टमंडल में शामिल वार्ड पार्षद ने बताया कि धरनार्थियों को न्यायालय में अपील करने के लिये कहा गया है. न्यायालय का जो निर्णय होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. इसी बात पर सहमति बनी है, जिसके बाद धरनार्थियों ने अपना धरना समाप्त किया है.

प्रदर्शन में शामिल महिलाएं

स्थानीय लोगों ने कहा कि दाउदनगर के पुरानी शहर में होलिका दहन स्थल को पूर्व एसडीएम ने घेराबंदी करवाकर कब्रिस्तान कमेटी को सौंप दिया था. लोगों के अनुसार कब्रिस्तान की जमीन अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details